अमरोहा, जुलाई 9 -- एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली। कहा कि कांवड़ यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाए। विकास विभाग को सड़क किनारे से झाड़ियों को हटाने का निर्देश दिया। नगर पालिकाओं को शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। कहा कि बिजली विभाग यात्रा मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था करे। जर्जर व नीचे लटके तारों को बदला जाए। खाद्य विभाग को सेवा शिविरों में खाद्य सामग्री का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। बताया कि यात्रा के दौरान मांस की दुकान बंद रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों से भी वार्ता की। गौरतलब है कि 10 जुलाई से सावन माह की शुरुआत होगी। पूरे माह शिवभक्त हरिद्वार व अन्य स्थानों से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक ...