अमरोहा, जून 21 -- डीएम निधि गुप्ता व एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार को ब्लॉक सभागार में सावन कांवड़ यात्रा के संबंध में जिम्मेदार अफसरों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि इस ओर लापरवाही किसी भी स्तर पर न बरती जाए। यात्रा के दौरान दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक वनवे करने, मार्ग को गड्ढा मुक्त बनाने, विद्युतापूर्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने, जरूरी स्थानों पर एंबुलेंस की तैनाती करने के साथ ही सभी सीएचसी-पीएचसी पर 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती का निर्देश दिया गया। बताया गया कि यात्रा मार्ग पर सेवा शिविर सड़क के एक ओर ही लगाए जाएंगे। मंदिरों के आसपास सफाई, पथ प्रकाश व सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। अतिक्रमण हटाते हुए यात्रा मार्ग पर आटो संचालन प्रतिबंधित किया जाएगा। जलभराव से निजात के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। सावन माह में ...