अमरोहा, जुलाई 3 -- सावन कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन पुख्ता तैयारी करने का दावा कर रहा है। यात्रा मार्गों संग प्रसिद्ध शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सेवा शिविरों के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। चिन्हित स्थानों पर प्रशासनिक अनुमति के बाद ही सेवा शिविर लगाए जा सकेंगे। जिम्मेदार अफसर रोजाना यात्रा रूट का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं। गौरतलब है कि यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी जबकि 10 जुलाई के बाद दूरदराज क्षेत्र के शिव भक्तों का ब्रजघाट के लिए कूच करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। खासतौर पर हाईवे पर जो कावड़ का मुख्य मार्ग है, उस पर भारी वाहनों का डायवर्जन लागू रहेगा। कानून...