अमरोहा, जुलाई 5 -- सावन कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का हादसा न हो, इसके लिए पुलिस पहले ही पूरी तैयारी कर रही है। जिले में नौ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। ताकि कांवड़ियों को परेशानी न हो। 14 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं जिले में नौ ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए गए हैं। इन ब्लैक स्पाट पर हादसे की संभावना अधिक है। गजरौला क्षेत्र में पांच जबकि डिडौली क्ष...