सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सावन एकादशी के मौके पर मंगलवार को तामड़ा में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हो गयी। मौके पर शिव मंदिर स्थित तालाब के पास विधिवत रुप से कलश पूजन हुआ। इसके बाद अधिवास पूजन हुई। जहां पुजारी पंडित विश्वनाथ मिश्र की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुई। मौके पर यजमान के रूप में श्याम केशरी उपस्थित थे। अधिवास पूजन के बाद अखंड हरि कीर्तन प्रारंभ हुआ। जहां तामड़ा, भेलवाडीह, टापूडेगा, सिकरियाटांड़, अंधारीखमन, कुम्हारटोली सहित आसपास के कई गांव की कीर्तन मंडली शामिल हुई। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन से पुरा माहौल भक्ति में हो गया। समिति के अध्यक्ष अशोक केशरी ने बताया कि सावन एकादशी के मौके पर हर साल अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होता है। जिसके तहत अच्छी बारिश और अच्छी फसल के उपज की कामना की जाती है। बुधवार को अखण्ड ह...