सहरसा, अगस्त 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता । बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सहरसा किलकारी बिहार बाल भवन में रविवार को बच्चों के लिए सावन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के साथ अन्य कार्यालय कर्मी, माताओं और बच्चों ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया ।सावन उत्सव के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी मां के हाथों में मेंहदी लगाया। संगीत विधा के बच्चों द्वारा मैथिली स्वागत गीत , मधुश्रावणी,कजरी गीत एवं शिव भजन जैसे पारंपरिक गीत की प्रस्तुति से वातावरण को गुंजायमान हो उठा। नृत्य विधा के बच्चों ने भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति देकर मनमोह लिया।मुख्य आकर्षण परिसर में सजा हुआ झूला रहा ।जिसे विशे...