हरिद्वार, अगस्त 7 -- हरिद्वार। श्रीदक्षिण काली मंदिर में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की विशेष सावन आराधना में शिव भक्तों ने ओम नम: शिवाय का जाप किया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव की कृपा प्राप्ति का श्रेष्ठ अवसर है। महादेव की आराधना से असंभव भी संभव हो जाता है। मंदिर में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, जल और दूध से अभिषेक किया। भजन-कीर्तन में जय शिव शंकर के स्वर गूंजे। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...