नवादा, जुलाई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिंदुओं के पवित्र माह श्रावण की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। इसके आरंभ होने के साथ ही जिले के शिवालयों की साफ-सफाई और साज-सज्जा पूरी कर ली गई है। वैसे तो सावन के प्रत्येक दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। लेकिन सोमवारी के अवसर पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। लिहाजा भीड़ से निबटने के लिए मंदिन प्रबंधन भी तैयार है। स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है। सोमवार को कई मंदिरों में कतारबद्ध होकर पूजा की तैयारी है। 14 जुलाई को पहली सोमवारी का पूजन होगा, जिसको लेकर शिवालयों में सारी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। तमाम तैयारियों के बीच शुक्रवार से श्रावण माह में होने वाली पूजा-अर्चना का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। जिले के सभी मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पट खुलने से पूर्व सभ...