नई दिल्ली, जुलाई 23 -- इस साल हरियाली अमावस्या 24 जुलाई 2025 को है। हिंदू धर्म में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है। हरियाली अमावस्या के दिन पेड़- पौधों की पूजा करनी चाहिए। पेड़- पौधों की पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन पूर्वजों के निमित्त पिंडदान और श्राद्ध कर्म करने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पितृ दोष की वजह से कई तरह की परेशानियां होने लगती है। सावन अमावस्या के दिन पितृ दोष दूर करने के लिए उपाय किया जाता है। आइए जानते हैं, सावन अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति के लिए क्या करें-पितृ दोष से मुक्ति के उपाय-पिंड दान, तर्पण करें इस दोष से मुक्ति के लिए अमावस्या के दिन पितर संबंधि...