मोतिहारी, जुलाई 14 -- मोतिहारी। सावन का महीना शुरू होते ही शिव मंदिरों के साथ बाजारों में चहल-पहल बढ़ी है। बाजार में हर ओर हरियाली छायी है। खासकर हरे रंग की चूड़ियों, पारंपरिक साड़ियों, मेहंदी और खास डिजाइनर आभूषणों की मांग तेज हो गई है। महिलाओं के लिए यह महीना न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि फैशन और परंपरा का संगम भी है। सावन में हरे रंग की चूड़ियों का विशेष महत्व : गांधी चौक स्थित मैचिंग सेंटर के दुकानदार ने बताया कि सावन में हरी चूड़ियां पहनने की पुरानी परंपरा रही है। यह सुहागन महिलाओं के लिए विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। हरा रंग जीवन और समृद्धि का प्रतीक है और इसे शुभ माना जाता है। दुकानदारों के अनुसार सावन में श्रृंगार प्रसाधन की बिक्री में 40 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होती है। विशेष रूप से महिलाएं अपनी खरीदार...