बगहा, अगस्त 8 -- रामनगर,एक प्रतिनिधि। सावन के अंतिम शुक्रवार को जलाभिषेक के लिए नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अंतिम शुक्रवार पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पच्चीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। अहले सुबह से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। दोपहर तक पच्चीस हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके थे। मंदिर प्रबंध समिति ने 25 हजार से अधिक लोगों के जलाभिषेक की जानकारी दी है। मंदिर प्रबंध समिति के स्तर पर गर्भ गृह में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी इंतजाम कर रखे थे। मंदिर प्रबंध समिति के स्वयं सेवक श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से जलाभिषेक कराने में सहयोग करते नजर आए। मंदिर के गेट पर और अंदर भीड़ को नियंत्रित करने के जगह जगह पर स्वयं सेवको को लगाया गया था। भारी भीड़ के मद्देन...