मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर, संवाददाता। मां सरस्वती एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित, संगीत-सरिता म्यूजि़क एकेडमी के तत्वाधान में सरकूलर रोड स्थित रोटरी भवन में त्रैमासिक कार्यक्रम सावनी का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. एन.के.अरोरा एड., पं. संजीव शंकर, राकेश कुमार राठी, मुकेश लाल एड., डा. आर.के.सिंह, विजय कुमार शर्मा, सुघोष आर्य, प्रवेंद्र दहिया, प्रदीप धनगर, रत्ना मिश्रा एवं संस्था के निदेशक पंडित दिलीप मिश्रा ने माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया। निलेश और विशेष मिश्र ने स्वस्ति वाचन किया, और पंडित दिलीप मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पुरुष व महिलाओं मनमोहक प्रस्तुति कार्यक्रम को नए आयाम दिए। क...