चक्रधरपुर, मार्च 3 -- बंदगांव प्रखंड के सावनियां पंचायत में ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन हुआ। ज्ञान केन्द्र का उद्घाटन जिला परिसद सदस्य जसफीन हमसाय, प्रखंड प्रमुख घनश्याम पीटर तियु तथा बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार तथा मुखिया पुष्पा रजनी हेम्ब्रम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बीडीओ तथा अन्य अतिथियों ने ज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा कि पंचायत में ज्ञान केंद्र खुलने से गांव के युवाओं को प्रतियोतिा की तैयारियों में काफी सुविधा मिलेगा। गांव के बच्चे गांव में ही रहकर प्रतियोगिता की तैयारियां कर सकेंगे। बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर बीपीओ हुर्षिकेश नायक, प्रखंड समन्वयक जगन्नाथ मुण्डा और शिक्षक समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...