जहानाबाद, सितम्बर 27 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के सावनबिगहा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में गृहस्वामी परमजीत कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि रात में हम सभी परिवार खाना खाकर सो गए थे तभी रात में छत के सहारे चोरों ने घर में प्रवेश कर गया और घर के कमरे में रखा हुआ लगभग तीन लाख के सोने व चांदी के जेवरात उड़ा ले गए। मेरे घर में नवंबर में शादी थी उसी के लिए जेवरात बनवाए थे। जिसे चोरों ने चुरा ले गए। सुबह जब जगे तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।जेवरात गायब है तब चोरी का एहसास हुआ। इसके बाद इसकी सूचना थाने को दी। चोरी की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस जांच कर रही है। वह...