नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Benefits of pouring honey, milk and gangajal on shivling: सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है। इस माह में शिव पूजन व रुद्राभिषेक के साथ शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करना अत्यंत फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान शंकर की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना करने पर जातक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शास्त्रों के अनुसार, सावन में भगवान शिव परिवार समेत पृथ्वी का विचरण करने के लिए आते हैं। इसके अलावा इस महीने में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। इसलिए यह भगवान शिव व माता पार्वती का आशीर्वाद पाने के लिए उत्तम समय माना गया है। सावन माह में शिव जी का अलग-अलग चीजों से धारा पूजन अत्यंत फलदायक होता है। शिव पुराण में भगवान शिव का गंगाजल समेत अन्य चीजों जैसे घी, दूध व शहद आदि से धार...