नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Shivling Sthapana in hindi: सावन का महीना शुरु हो गया है। सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। विशेष रूप से सावन माह में शिव भक्त शिवलिंग की घर पर स्थापना कर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मनुष्य की मनवांछित मनोरथ मिलता है और अभीष्ट कार्य की सिद्धि होती है। जानें सावन में घर पर कैसे करें शिवलिंग की स्थापना-शिवलिंग का आकार- चल प्रतिष्ठा के लिए छोटा शिवलिंग श्रेष्ठ माना जाता है। अचल प्रतिष्ठा यानी मंदिरों के लिए बड़ा शिवलिंग अच्छा रहता है। शिवलिंग की पीठ सहित स्थापना करनी चाहिए। शिवलिंग की पीठ गोल, चौकोर व त्रिकोण के पाए की भांति ऊपर नीचे मोटा और बीच में पतला होना चाहिए। शिव पुराण के अनुसार, ऐसा लिंग पीठ महान फल देने व...