मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद में साधारण अंडों को रंग कर बेचने के मामले में खुलासा हुआ है कि सिंदूर चाय की पत्ती और कत्था से इनको रंग कर बाजार में महंगे दामों में बेचा जाता था। सिंदूर में लेड होता है जो सेहत के लिहाज से काफी घातक होता है। टीम ने एक दिन पहले रामपुर दोराहे पर बरबारा मझरा में अंडे रंग कर बेचने का भंडाफोड़ किया। सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अंडे रंगने के लिए आमतौर पर यहां घटिया किस्म के सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता था। इसके साथ ही चाय की पत्ती और कत्था भी मिला है। इन सभी का इस्तेमाल करके अंडों को रंगा जा रहा था। मुख्य रूप से सिंदूर को पानी में घोला जाता था। खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि सिंदूर में पाया जाने वाला लेड काफी घातक होता है। इसके अलावा वहां चाय की पत्ती और कुछ कत्था भी मिला है।...