नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Meta की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में हुए एक गंभीर सुरक्षा हैकिंग अटैक का खुलासा किया है। कंपनी ने जानकारी दी कि एक ऐसा साइबर अटैक सामने आया है, जिसमें हैकर्स बिना किसी लिंक पर क्लिक कराए या किसी इंटरैक्शन के, सीधे यूजर्स के डिवाइस को निशाना बना सकते थे। बता दें, इस तरह के अटैक को में जीरो-क्लिक अटैक कहा जाता है। सामने आया है कि अटैक दो बड़ी खामियों के चलते हुआ। पहली कमजोरी WhatsApp में मिली थी, जिससे हैकर किसी भी तरह का कंटेंट यूजर के डिवाइस तक भेज सकते थे। वहीं, दूसरी खामी Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS और macOS में मिली, जिसे हाल ही में पैच किया गया। दोनों के मिलकर काम करने से हैकर्स के लिए खास चुनिंदा यूजर्स को निशाना बनाना आसान हो गया। यह भी पढ़ें- ऑफर्स की बरसात! 6000 रुपये से कम म...