नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Beware of Fake India Post Message: हाल ही में कई लोगों को ऐसा SMS मिला है जिसमें लिखा होता है "आपका पैकेज वेयरहाउस में पहुंच गया है, कृपया 24 घंटे के अंदर अपना पता अपडेट करें, नहीं तो पार्सल रिटर्न हो जाएगा।" ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने को कहा जाता है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है तो तुरंत सतर्क हो जाइए, क्योंकि यह मैसेज पूरी तरह फेक है। भारत सरकार की डाक सेवा India Post ने खुद चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे कभी भी यूजर्स से इस तरह की निजी जानकारी या एड्रेस अपडेट के लिए लिंक नहीं भेजते। दरअसल, साइबर ठग इन लिंक के जरिए आपके बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड या UPI से जुड़ी जानकारी चुरा सकते हैं। कई लोग ऐसे फर्जी SMS पर भरोसा कर क्लिक कर देते हैं, जिससे उनका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है। आइ...