नई दिल्ली, जून 3 -- गूगल ने अपने लोकप्रिय वेब ब्राउजर Google Chrome के लिए एक इमरजेंसी अपडेट जारी किया है, क्योंकि इसमें एक गंभीर सिक्योरिटी फ्लॉ का पता चला है, जिसका फायदा हैकर्स पहले से ही उठा रहे हैं। यह फ्लॉ, जिसे CVE-2025-5419 के नाम से जाना जा रहा है, Chrome के 3 अरब यूज़र्स को खतरे में डाल सकता है। अगर आप भी Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत अपने ब्राउजर को अपडेट करें, वरना आपकी निजी जानकारी हैकर्स के हाथों में जा सकती है। Google ने इस खतरे को तब स्वीकार किया जब हैकर्स इसका फायदा उठा चुके थे, जिससे कंपनी की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं। जानें इस फ्लॉ के बारे में डिटेल्स: CVE-2025-5419: Chrome में खतरनाक बग Google ने बताया कि CVE-2025-5419 Chrome के V8 JavaScript इंजन में एक "आउट-ऑफ-बाउंड्स रीड एंड राइट" बग है। इस त...