नई दिल्ली, जनवरी 26 -- आज के डिजिटल समय में हमारी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा ऑनलाइन अकाउंट्स पर आधारित है चाहे वह Gmail, Facebook, Instagram, Netflix या अन्य सेवाएं हों। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है: लगभग 149 मिलियन यानी 14.9 करोड़ ऑनलाइन अकाउंट्स के लॉगिन यूजरनेम और पासवर्ड एक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटाबेस में लीक हो गए हैं, जिसे कोई भी इंटरनेट यूजर आसानी से एक्सेस कर सकता था। यह डेटा लीक सिर्फ मनोरंजन या सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग, बैंकिंग, बायनैन्स जैसे क्रिप्टो वॉलेट, और बहुत से अन्य महत्वपूर्ण लॉगिन शामिल हैं। इस विशाल असुरक्षित डेटाबेस में कई बड़े प्लेटफॉर्म के यूजरनेम और पासवर्ड स्टोर्ड थे, जो साइबर अपराधियों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स का कहना ...