हॉन्गकॉन्ग, सितम्बर 23 -- Typhoon Ragasa: दक्षिण चीन सागर से उठा भयंकर और शक्तिशाली तूफान 'रागासा' लगातार तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। इसे इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है, जिसने अब तक फिलीपीन्स समेत कई पड़ोसी देशों को हिलाकर रख दिया है। तूफान की भयावहता को देखते हुए वहां हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल हवाई अड्डे को 23 से 25 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। अब यह सुपर तूफान पड़ोसी देश चीन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। फिलीपीन्स में इसकी स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई है। दक्षिण चीन सागर में कई द्वीपों से विमानों का संचालन रोक दिया गया है, जबकि मकाऊ और हॉन्ग कॉन्ग समेत कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। तूफान की भयावहता की आशंका के मद्देनजर चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत फुजियान और गुआंगदोंग में बड़े पैमाने पर लोगों को...