नई दिल्ली, जनवरी 28 -- अक्सर घर की साफ-सफाई को देखकर हम बेफिक्र होकर नंगे पैर फर्श पर टहलना शुरू कर देते हैं, ऐसा करके हम बेहद आरामदायक तो महसूस कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फर्श की यह चमक कई बार एक छलावा भी हो सकती है। जी हां, आपके घर का फर्श उन सूक्ष्म बैक्टीरिया, एलर्जी पैदा करने वाले कणों और फंगल संक्रमणों का अड्डा हो सकता है जो नंगी आंखों से दिखाई नहीं देते। लगातार नंगे पैर चलने की यह आदत न केवल आपके पैरों की कोमलता छीन सकती है, बल्कि जोड़ों के दर्द और पैरों के स्ट्रक्चर में आने वाले बदलावों की एक बड़ी वजह भी बन सकती है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल (फरीदाबाद) में ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट के एडिशनल डायरेक्टर और HOD डॉ. हरीश घोटा कहते हैं कि घर के अंदर नंगे पांव चलना कई घरों में आम ब...