शिमला, अगस्त 31 -- हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि रेड अलर्ट वाले जिलों में लोग बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें, नदियों-नालों और भूस्खलन संभावित स्थानों से दूरी बनाए रखें और गैरजरूरी यात्रा से परहेज करें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ऊना और बिलासपुर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के अलग-अलग हिस्सों में भी बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और भूस्खलन ...