शिमला, फरवरी 24 -- हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किए गए। कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा। मैदानी जिला बिलासपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला, जहां दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई। इसके अलावा राज्य में कुछ स्थानों पर हल्का पाला भी पड़ा। हालांकि कहीं भी बारिश, बर्फबारी या आंधी-तूफान की कोई रिपोर्ट नहीं है। मौसम विभाग के ताजा पुर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव आएगा और भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इससे तापमान में गिरावट आने से सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। 25 फरवरी से दो मार्च तक राज्य भर में मौसम ख...