नई दिल्ली, फरवरी 17 -- हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ है और सोमवार को धूप खिली हुई है। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि यह राहत अधिक समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि राज्य में 19 फरवरी से फिर से मौसम करवट लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा सोमवार को जारी पुर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 से 23 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 19-20 फरवरी को आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 20 फरवरी को राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मूसलधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया...