शिमला, जून 23 -- हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही घने बादल छाए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।चार दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी मौसम विभाग के अनुसार, 24, 25, 26 व 27 जून को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है और इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 व 29 जून को बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन इस अवधि में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ भूस्खलन और पेड़ों के गि...