गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हाल ही में पथ निर्माण विभाग द्वारा सीसीएल डीएवी से बनियाडीह, सेंट्रलपीट होते हुए बरवाडीह फाटक तक सड़क निर्माण कराया गया है। लगभग डेढ़ साल पहले यह सड़क चकाचक हो गई है। गाड़ियां सरपट दौड़ रही है, पर यदि आप साइन बोर्ड देखकर राह पकड़ेगें तो भटक जाएंगें। बनियाडीह जानेवाली सड़क में सीसीएल डीएवी के पास बड़ा सा जो साइन बोर्ड लगा हुआ है, उसके दिए गए संकेत लोगों को भ्रमित कर रहा है। बता दें कि साल भर पहले वहां पर साइन बोर्ड लगाया गया है। जिसमें उसरी फॉल और केंद्रीय कारा जाने के लिए जो संकेत दिए गए है, वो ठीक उल्टा है। यदि साइन बोर्ड देखकर राहगीर उसरी फॉल के निकलेंगे तो वे बराकर नदी पहुंच जाएंगें। साइन बोर्ड के ठीक समीप चाय की दुकान है, जहां हर दिन सैकड़ों लोग आते है और चाय पीते है। इस दौरान स्थानीय जिन लोगों...