संवाददाता, अगस्त 8 -- यूपी पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाहन बेचने के बाद खुद ही चोरी कर लेते थे। आरोपियों ने गजरौला में कार बेचने के डेढ़ घंटे बाद ही कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की दो कार व कुछ कागजात भी बरामद किए हैं। शहर की सरस्वती विहार कालोनी निवासी गौरव सिद्धू ने नोएडा से पुरानी कार खरीदी थी। वह कार लेकर घर पहुंचे लेकिन इसके डेढ़ घंटे बाद ही कार चोरी हो गई। गौरव ने थाने में कार चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सर्विलांस व एसओजी की मदद से गजरौला पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने खादर गुर्जर मार्ग की तरफ से चोरी की कार से आ ...