नई दिल्ली, जुलाई 8 -- राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के चलते भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम निभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 10 जुलाई से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून और मजबूत हो सकता है और भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहने की संभावना है और बीकानेर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। कोटा, भरतपुर संभाग में 10 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावन...