जयपुर, मई 8 -- राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार,पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते राज्य में गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ सकता है।आज 22 जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज 8 मई को जिन जिलों में मौसम प्रभावित रहेगा जिनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,करौली,दौसा,टोंक,कोटा,बारां,झालावाड़,बूंदी, भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर,राजसमंद,बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू शामिल हैं। यहां पर 40-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं, धूलभरी आंधी, बिजली गिरने की संभावना और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो ...