बुलंदशहर, अगस्त 4 -- अगर आप रक्षाबंधन के त्यौहार पर घेवर खरीद रहे हैं तो कृपया सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो दुकानदार आपको मिलावटी नकली मावा का घेवर दे दे और उसको खाते ही आपकी तबीयत खराब हो जाए। रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आते ही मिलावटखोरों ने भी अपनी तैयारीयां शुरू कर दी हैं। राखी के त्यौहार की मिठास फिरनी (सेवईं) व घेवर से होती है, लेकिन मिलावटी व घटिया गुणवत्ता से तैयार खोए के घेवर न केवल इसके स्वाद को बिगाड़ रहे हैं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ हो रहा है। हालांकि रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर प्रदेश के खाद्य आयुक्त राजेश कुमार ने चार से नौ अगस्त तक मिलावटी मिठाईयों की बिक्री पर अंकुश लगाने को अभियान चलाने का आदेश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। इसी क्रम में बुलंदशहर में जांच के लिए डीएम श्रुति ने कई टीमों का गठन के करने के...