नई दिल्ली, फरवरी 1 -- मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। ठंड और कोहरे की वापसी हुई है जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। खासतौर से सुबह के वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे इलाकों में घना कोहरा छाए रहने के कारण यातायात बाधित हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार-पांच दिन तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ताजा पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा रहा है। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत आसपास की जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। ऐसी स्थिति में तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी और कहीं-कहीं तो सर्द हवाओं से लोगों की कंपकपी छूट सकती है। यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर जनवरी में गर्मी का अहसास शुरू, क्या है अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमा यह भी पढ़ें- बदले मौसम के तेवर, दिल्ली-N...