नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- देश के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में है और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बन रहा है, जिसके असर से अगले 24 घंटों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है। इसके अलावा, राजस्थान और झारखंड के बीच भी चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हैं। इन सबके चलते उत्तर-पश्चिम भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 2 से 7 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। पूरे क्षेत्र में अगले सात दिन तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। यह भी प...