नई दिल्ली, जुलाई 26 -- भारत के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील होकर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों को पार कर गया है। यह अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बदरा जमकर बरसेंगे। मध्य प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को अति भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में मौसम विभाग ने हफ्ते भर मौसमी गतिविधियों की चेतावनी जारी की है। कर्नाटक और केरल में अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में अ...