नई दिल्ली, जुलाई 14 -- देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है, जिसके कारण अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में पश्चिमी छोर पर है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इन मौसमी प्रणालियों के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में 14 से 18 जुलाई तक राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी से अति भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और बिहार में 14 से 19 जुलाई तक भारी बारिश के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। यह भी पढ़ें- बिहार में आज बिजली और ठनका से रहें सावधान, आगे आगे होगी भारी बारिश; मौसम का हाल यह भी पढ़ें- UP Rain: यूपी ...