नई दिल्ली, जुलाई 27 -- देश के पूर्वी और मध्य भागों में मॉनसून की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ रहा है। यह छत्तीसगढ़ और झारखंड के आसपास केंद्रित है। अगले दिन तक कमजोर होकर यह निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है। इसके चलते मध्य प्रदेश और विदर्भ में आज भारी बारिश की चेतावनी है। छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से मौसम प्रभावित रहेगा। यह भी पढ़ें- दक्षिण के मुकाबले उत्तर बिहार में अधिक होगी बारिश, पटना में कैसे रहेगा मौसम यह भी पढ़ें- UP Rain: यूपी में मानसून ऐक्टिव, छाएंगे बादल; कहीं-...