नई दिल्ली, जुलाई 18 -- मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के पास सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मौजूद निम्न दबाव क्षेत्र कमजोर होकर पाकिस्तान और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर चला गया। वहीं, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पास डिप्रेशन बना हुआ है जो अगले दो दिनों में दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 18 से 23 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश और गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। यह भी पढ़ें- दक्षिण में झमाझम के बाद उत्तर बिहार में चलेगा भारी बारिश का दौर, मौसम का हा...