नई दिल्ली, जुलाई 22 -- मॉनसून के सीजन में भारी बारिश से कई जगहों पर तबाही भी देखने को मिली है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार को भूस्खलन व मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया, जिससे पांच साल के एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ जिससे 70 साल के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कटरा शहर में तेज बारिश से भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से एक बुकिंग कार्यालय और उसके ऊपर बना लोहे का ढांचा ढह गया। मौसम विभाग के अनुसार, कटरा शहर में पिछले 24 घंटों में 184.2 मिमी बारिश हुई है। जम्मू में भूस्खलन की चपेट में आने से एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज बार...