हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मार्च 21 -- Bihar Weather Forecast: बिहार में पिछले साल मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पहली आंधी, बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 5 महीने बाद झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 23 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और ओलावृष्टि के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं दक्षिण बिहार, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भागों के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। गुरुवार को ठनका गिरने यानी वज्रपात से गया और बक्सर में दो लोगों की मौत हो गई। इससे पहले प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान अक्टूबर में झमाझम बारिश ह...