मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर। साइबर फ्रॉड नित्य नए तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके बैंक खातों से रुपये उड़ा रहे हैं। इन दिनों 125 यूनिट बिजली का बिल माफ करने के नाम पर लिंक भेज कर लोगों को चपत लगा रहे हैं। हाल में बिहार सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है। इसे लेकर एसओपी भी जारी किया है, लेकिन साइबर फ्रॉड बिजली उपभोक्ताओं के बैंक खातों से रुपए उड़ाने का खेल शुरू कर दिया है। वे उपभोक्ताओं को एक लिंक भेज रहे हैं। उसमें बता रहे कि लिंक को क्लिक करते ही 125 यूनिट बिजली फ्री हो जाएगी। इसकी जानकारी होने पर ऊर्जा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं को अलर्ट किया है। उन्हें कहा है कि ऊर्जा विभाग कोई लिंक नहीं भेज रही। वह स्वतः 125 यूनिट बिल माफ कर देगी। यह लिंक साइबर फ्रॉड द्वारा भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...