बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर,संवाददाता। दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बहराइच मार्ग पर छोटे व बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। तुलसीपुर व उतरौला से आने वाले सभी वाहनों को गोंडा से होकर बहराइच व श्रावस्ती जाना होगा,जबकि बहराइच व श्रावस्ती से आने वाले वाहनों को गोंडा से होकर आना होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समापन के बाद पूर्व की तरह वाहनों का आवागमन बहाल किया जाएगा। जाम समेत सुरक्षा के अन्य कारणों को देखते हुए पुलिस की ओर से यह डायवर्जन किया गया है। इसके लिए सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों को भी मुस्तैद किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुख्य कार्यक्रम रविवार को घूघलपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह बहराइच-बलरामपुर हाईवे से लगा हुआ है। ऐसे में कार्यक्रम...