नई दिल्ली, अगस्त 9 -- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अनुसार, मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के निकट है और देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 9 से 15 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर तेज बरसात की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 11 से 14 अगस्त के बीच अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो मौसम को और प्रभावित करेगा। यह भी पढ़ें- दिल्ली में इन 2 तारीख पर भी तेज बारिश; आज ऑरेंज अलर्ट, 15 तक किस दिन कैसा मौसम? यह भी पढ़ें- हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, भूस्खलन एक NH ...