नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- मौसम से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियों को देखकर लगता है कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तूफानी हवाओं की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब अवदाब में बदल गया है। यह ओडिशा में केंद्रित है और अगले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ते हुए कमजोर होगा। 30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 1 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है। इस कारण पूर्वी और मध्य भारत में 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। मध्य प्रदेश, विदर्भ और माराठवाड़ा में 28 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है। यह भी पढ़ें- झारखंड में अगले 5 दिनों में बहुत भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में अलर्ट पश्चि...