नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- जापान में इन्फ्लूएंजा के मामलों में विस्फोटक वृद्धि से हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में फ्लू के सामान्य मौसम से कई सप्ताह पहले ही फ्लू के मामलों में असामान्य रूप से बढ़ोतरी हुई है। स्थिति बिगड़ने के बाद सरकार ने देशव्यापी इन्फ्लूएंजा महामारी घोषणा कर दी है। अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वायरस पहले से कहीं ज्यादा तेजी से फैल रहा है। जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लू के मामले बढ़ने के बाद यहां के अस्पतालों में भी माहौल भयावह होता जा रहा है। अस्पताल के वार्ड भी भरे हुए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3 अक्टूबर तक, इन्फ्लूएंजा के कारण 4,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती थे। यह आंकड़े इसीलिए भयावह हैं क्योंकि पिछले सप्ताह की तुलना में मरीजों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हुई है...