नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Typhoon Bualoi: फिलीपींस में भयंकर तबाही मचाने के बाद तूफान बुआलोई अब तेजी से वियतनाम की ओर बढ़ रहा है। इस कारण रविवार को मध्य और उत्तरी इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने आगाह किया है कि तूफान अपेक्षा से अधिक तेजी से वियतनाम पहुंच रहा है, जिससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन का संकट गहरा सकता है। बुआलोई के प्रकोप से शुक्रवार से मध्य फिलीपींस में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर डूबने और ढहते पेड़ों की चपेट में आने से जान गंवाई। तूफान ने कई शहरों और कस्बों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित कर दी। इस कारण लगभग 23000 परिवारों को 1400 से अधिक आपातकालीन केंद्रों में पनाह लेनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, इस तूफान से 133 किलोमीटर प्रति घंटे (83 मील प्रति घंटे) की रफ्ता...