कौशाम्बी, अगस्त 4 -- लगातार हो रही बारिश की वजह से मवेशी पालकों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है। पालकों ने मजबूरन अपने मवेशियों को छोड़ दिया है। ये मवेशी अब सड़कों पर रात-दिन बैठे रहते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी हुई है। लगातार बारिश होने की वजह से मवेशियों के लिए भी संकट खड़ा हो गया है। गोशाला में पानी भर जाने की वजह से मवेशियों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया। इसके अलावा कीचड़ व पानी में रहने से मवेशी खुरपका बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसको देखते हुए पालकों ने अपने मवेशियों को गोशाला से आजाद कर दिया है। सुबह और शाम मवेशियों को लाकर चारा-पानी कराया जाता है। दूध दुहने के बाद उनको छोड़ दिया जाता है। ये मवेशी रात-दिन अब सड़कों पर बैठे रहते हैं। इनकी दूर से पालक व उनके परिवार के सदस्य निगरानी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...