देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 14 -- भू-कानून उल्लंघन के मामले में देहरादून जिले में अब तक 900 बीघा जमीन वापस सरकार में निहित कर ली गई है। उत्तराखंंड के बाहरी लोगों की ओर से बिना अनुमति भूमि खरीदने और अनुमति लेकर भूमि क्रय करने पर उसका उचित उपयोग न करने के मामले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को भू-कानून उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन मामलों की अलग-अलग सुनवाई करने के बजाय तहसील स्तर पर सामूहिक सुनवाई करते हुए मामलों का तत्काल निस्तारण करें। देहरादून जिला प्रशासन ने अनुमति के विपरीत निर्माण और ली गई जमीन को बंजर करने के मामले में व्यापक कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने ऐसे लंबित मामलों का निस्तारण 15 जुलाई तक करके जमीन सरकार के निहित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी...