नई दिल्ली, जून 16 -- दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है दिल्ली में एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है और रात में आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है। बारिश का ये सिलसिला आज यानी 16 मई की शाम से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम के समय बिजली के साथ तूफान, हल्की से मध्यम वर्ष और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्कार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद रात के समय गरज चमक के साथ तूफान, हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं 17 जून को 18 जून को भी यही स्थिति रहने की उम्मीद है जिसमें शाम से लेकर रात आंधी तूफान और बारिश के आसार है। ऐसे में मौसम ...