नई दिल्ली, मई 26 -- दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान और बारिश को लेकर मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक आज शाम को भी दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान धूल भरी आंधी आ सकती है और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आज यानी 26 मई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसी के साथ आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में भी आंधी तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 27 मई को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 28 मई को भी मौसम ऐसा ही रहे...